लाखेरी – स्मार्ट हलचल|लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र के घाट का बराना में राजकीय अस्पताल दशकों पुराने जर्जर व जीर्णशीर्ण भवन में संचालित हो रहा है। भवन के हर कोने में बरसात में पानी टपकता है, जिसके चलते अस्पताल के उपकरणों व दवाईयो को पन्नियों से ढ़कना पड़ता है, कर्मचारियों व रोगियों को बैठने की भी जगह नही बचती है, परिसर में पानी की निकासी नही होने से पानी भरा रहता है। वही यहाँ कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि दशकों पुराना भवन होने से इसके कभी भी गिरने का अंदेशा बना रहता है, और डर के साये में काम करना पड़ रहा है। नया भवन भी बन कर तैयार है, परन्तु उसमे बिजली कनेक्शन नही होने के कारण अस्पताल को वहां स्थानांतरित नही किया गया है।