भीलवाड़ा । शहर की एक होटल में अवैध, अनैतिक और अश्लील गतिविधियां चल रही है । एक युवक और युवती का यहां से अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ है आरोप है की इस होटल में अश्लीलता फैलाई जा रही है जिससे समाज और बच्चो पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । जिससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है । यह होटल प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में स्थित है जिसका नाम है गोपाल रेजीडेंसी । यह होटल पूर्व में भी कई बार विवादो में रह चुकी है अब एक अश्लील वीडियो इस होटल से एक युवक और युवती का सामने आया है । पुलिस द्वारा होटल पर कार्यवाही नही होने से स्थानीय वाशिंदो में आक्रोश भरा हुआ है और होटल के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है । फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है ।


