मुकेश खटीक
मंगरोप।गंगरार थाना क्षेत्र में स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पंप के सामने महादेव होटल में एक 20 वर्षीय युवक की बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट करने और उसकी हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।मृतक के परिजनों ने होटल संचालक सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गंगरार थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार मंगरोप निवासी विशाल सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई शंकर सिंह(20)पुत्र भगवान सिंह रावणा राजपूत मानसिंहा ब्रदर्स,ट्रांसपोर्ट नगर,भीलवाड़ा में सीएट टायर कंपनी में कार्यरत था। 13 जनवरी 2026 को शंकर सिंह गंगरार स्थित महादेव होटल में खाना खाने गया था। इसी दौरान होटल संचालक कानाराम पुत्र प्रभुराम जाट, सत्तु पुत्र रामलाल गुर्जर, उसका ड्राइवर एवं अन्य व्यक्तियों ने उसे झूठे तौर पर बैटरी व टायर चोरी का आरोप लगाकर होटल में बंधक बना लिया।आरोप है कि आरोपियों ने शंकर सिंह के साथ जान से मारने की नीयत से रातभर बेरहमी से मारपीट की।बुधवार तड़के करीब 3 बजे फोन के जरिए मारपीट की सूचना मृतक की दादी को दी गई।इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई।सुबह करीब 7 से 7:30 बजे परिजन जब होटल पहुंचे तो आरोपियों ने शंकर सिंह से मिलने नहीं दिया और कथित चोरी के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग की।परिजनों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से वे शंकर सिंह को होटल के कमरे से मरणासन्न हालत में बाहर निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल,भीलवाड़ा लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और वह बोलने की स्थिति में नहीं था।परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया।जो अब तक बरामद नहीं हुए हैं।मृतक का शव फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल,भीलवाड़ा की मोर्चरी में रखा हुआ है।प्रार्थी विशाल सिंह ने पुलिस से मांग की है कि होटल संचालक कानाराम जाट सहित सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कराए जाएं।साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


