भीलवाड़ा । नेशनल हाइवे 48 डी पर नानकापुरा के पास स्थित होटल सहयोग के मालिक हैदर अली ने अपनी ग्राहकी जमाने के लिए अवैध रास्ता बना दिया इसकी शिकायत हाइवे टीम ने मांडल थाने में देकर कार्यवाही की मांग की । शिकायत पत्र के अनुसार हाइवे की चेनेज संख्या 126+570 RHS के पास होटल मालिक ने अनाधिकृत तरीके से अतिक्रमण किया और रास्ता बना दिया इस रास्ते पर वाहनों का सीधा आवागमन होने से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है । हादसे में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कटो को बंद करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस सहयोग से अभियान की शुरुआत हुई थी । पूरे राज्य में इस अभियान की देख रेख सड़क सुरक्षा वॉर रूम के महावीर सिंह ( परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग, जयपुर ) वरिष्ठ पुलिस यातायात विभाग के अधिकारियों एवम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा की जा रही है । होटल मालिक ने 18 जुलाई को सुबह अवैध रूप से रास्ता बनाया और 20 मीटर चेन फेसिंग को नुकसान पहुंचाया जिसकी कीमत 20 हजार रु है । यह बात हाइवे पेट्रोलिंग टीम जब गश्त कर रही थी तब सामने आई । हाइवे टीम ने मांडल थाने में शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।


