Homeभीलवाड़ाहोटल पर खाना खाने गए युवक पर किया हमला , पूरी वारदात...

होटल पर खाना खाने गए युवक पर किया हमला , पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद युवक ने पुलिस से लगाई गुहार

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
लगातार पुलिस की कठोर कार्रवाई के बावजूद भी अपराधी के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि भीड़ भाड़ वाली होटल पर बैठकर खाना खा रहे एक युवक पर चार युवकों ने धारदार हथियारों से हमला करते हुए जख्मी कर दिया । पीड़ित युवक ने आसींद थाने एवं भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई । पीड़ित युवक धीरज पुत्र राजेश लोहार निवासी ब्राह्मणों की सरेरी ने बताया कि 18 जनवरी की रात्रि को 10 बजे होटल से खाना खाकर में मेरे घर के लिए रवाना हुआ तभी दिनेश उर्फ पृथ्वीराज पुत्र जगदीश ओझा , गोविंद पुत्र भेरुलाल जोशी , प्रदीप पुत्र दिलखुशी देवी खंडेलवाल , सहित कमलेश पुत्र जगदीश ओझा अपने हाथों में धारदार हथियार लोहे के सरिए लेकर आए और मेरे होटल के बाहर निकलते ही मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर हमला कर दिया । जिसके चलते मेरे सिर में जोरदार चोट लगी सिर से खून निकलने लगा और मैं बेहोश होकर गिर गया तभी आरोपी मेरे साथ मारपीट करके भाग गए । होटल पर मौजूद लोगों ने मेरे परिवारजनों को सूचना दी और परिवारजन मुझे इलाज के लिए आसींद चिकित्सालय लेकर आए जहां पर मेरे सिर में आधा दर्जन से अधिक टांका लगाने पड़े सभी आरोपी मेरे गांव ब्राह्मणों की सरेरी के ही निवासी है । इस घटना की रिपोर्ट देने बावजूद भी अभी तक कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है । जिसके चलते अभियुक्तों के हौंसले बुलंद है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES