सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर शनिवार देर रात्रि 12 बजे बदनोर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार ने होटल से घर जा रहे दो युवकों को चपेट में ले लिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दोनो युवकों को 100 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गई हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया । मध्य रात्रि होने के कारण वाहनों का आवागमन ज्यादा था इस कारण दोनो के ऊपर से वाहन निकलते रहे जिससे दोनों युवक बुरी तरह से कुचल दिए गए और दोनो के शव क्षत विक्षत हो गए । सूचना पर बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची एवं युवकों की पहचान में जुट गई जिसके बाद एक युवक की पहचान पास में ही ग्रेड के सामने निवास करने वाले परा निवासी कमलेश गुर्जर पुत्र नारायण लाल गुर्जर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई जबकी दूसरे की पत्नी ने चप्पलों के आधार पर शव की पहचान की । दूसरे युवक की पहचान मदन मारू उम्र 24 वर्ष निवासी सकतपुरिया हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई । बदनोर पुलिस ने दोनों शवों को बदनोर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया एवं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया । एएसआई इंद्र सिंह ने बताया कि मध्य रात्रि 12:00 बजे सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत हो गई है वहीं मौके पर पहुंचे एवं शव को बदनोर मोर्चरी में रखवाया और रविवार को पोस्टमार्टम किया गया । पुलिस फरार कार चालक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है । पुलिस के अनुसार दोनो युवक एक ही घर में साथ रहते थे और होटल पर काम करते थे दोनो एक साथ ही आते जाते थे शनिवार देर रात को भी होटल बंद कर दोनो युवक घर के लिए निकले थे घर के बाहर पहुंचे ही थे की यह दर्दनाक हादसा हो गया । इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी गांव में मातम पसरा हुआ है परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है क्युकी दोनो घरों के कमाऊ पूत अब इस दुनिया में नही रहे अचानक हुए इस हादसे ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया ।