रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग :स्मार्ट हलचल|थाना क्षेत्र के गांव डुबोकर में रविवार की देर रात्रि को एक सोते हुए परिवार पर दो मंजिला मकान कहर बनकर गिर गया। मकान के मलबे में दबने से दो भाई-बहिनों की मौत हो गई है जबकि मकान मालिक व परिवार के अन्य चार सदस्य मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को कामां के अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत होने के कारण घायलों को भरतपुर रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जुरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम डुबोकर निवासी शमीम पुत्र जुहरू मेव अपनी आजीविका कमाने के लिए हैदराबाद गया हुआ है पीछे से उसकी पत्नी आयशा अपने पांच बच्चों को लेकर मकान में सो रही थी। दो बच्चे ऊपर वाली मंजिल पर सो रहे थे व शेष तीन बच्चे अपनी मां के साथ नीचे सो रहे थे। अचानक रविवार की देर रात्रि को मकान भरभराकर गिर गया मकान के मलबे में एक ही परिवार के 6 लोग दब गए। जिसमें से बालक सैफ व बालिका जारा की मलबे में दबने से मौत हो गई है जबकि चार घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल कैफ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि सैफ़, जैद व मां आईशा को भरतपुर रैफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान सैफ ने भी दम तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलने पर हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर विधायक नौक्षम चौधरी के निर्देश पर कामां एसडीएम सुभाष यादव व जुरहरा तहसीलदार मोहनलाल सियोल भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई शुरू की। वहीं सोमवार को देर शाम विधायक नौक्षम चौधरी विधानसभा सत्र को छोड़कर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए डूबोकर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और घटना के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक नौक्षम चौधरी ने घटना स्थल का दौरा कर व घटना के बारे में जानकारी लेकर जिला कलक्टर उत्सव कौशल से फोन पर वार्ता की व उपखंड के अधिकारी को पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक के साथ कामां तहसीलदार भरतदान, जुरहरा तहसीलदार मोहनलाल सियोल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।