निवारिया में आकाशीय बिजली गिरने से मकान का ऊपरी छज्जा टूट कर क्षतिग्रस्त हुआ
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक समान खराब होने से हुआ नुकशान
स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/देवली उपखण्ड के निवारिया गांव में गुरुवार को शाम 5:30 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से ईगराज पुत्र मोती लाल मीणा का मकान क्षतिग्रस्त होने से दीवारों में दरारें आ गई।घटना के समय मकान के आगे की साइड वाले ऊपरी छज्जे पर अचानक बिजली गिरने से आस पास अफरातफरी मच गई तथा कोई पास नही होने से जनहानि होने से बच गये।तेज धमाके से बिजली गिरने से मकान के आसपास वाले भी दहल उठे।बाद में घटना की जानकारी दूनी थाने पर व प्रशासन को दी गई है।