Homeराज्यकुंभराज की मुक्तिधाम में मेन गेट ही नहीं, रोपे गए पौधे की...

कुंभराज की मुक्तिधाम में मेन गेट ही नहीं, रोपे गए पौधे की कैसी होगी सुरक्षा

गेट पर लोहे की जाली से चलाया जा रहा है काम,How will the plant be protected


कमल सिंह लोधा गुना ब्यूरो चीफ

मध्य प्रदेश गुना:स्मार्ट हलचल/जिले के कुंभराज के मुक्तिधाम में कई सालों से मुख्य गेट नहीं होने से आवारा मवेशी आसानी से दाखिल हो जाते हैं ये मुक्तिधाम ट्रेचिंग ग्राउंड के पास में है वार्ड 1 से लेकर वार्ड 4 तक और वार्ड नंबर 8 के लोग इस मुक्तिधाम में आते हैं वार्ड नंबर 8 को अयोध्या बस्ती भी कहा जाता हैं आपको बता दें इस मुक्तिधाम में बुधवार को वृक्षारोपण किया गया ये वृक्षारोपण विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल प्रखंड कुंभराज,भारत विकास परिषद, युवा मोर्चा मंडल और नगर परिषद के सयुक्त तत्वाधान में किया गया था जिसमें फूल फलदार छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। सभी ने पौधों को पानी देने और सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया और सभी को संदेश दिया गया प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा के लिए कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए। अब सवाल यह है रोपे गए पौधों की सुरक्षा कैसे होगी क्योकि यहां मुक्तिधाम में मुख्य गेट ही नहीं है गेट नहीं होने से आवारा मावेशी आसानी से दाखिल होकर रोपे गए पेड़ पौधों को चट कर जाएंगे लोगो का कहना है मुक्तिधाम में मुख्य द्वार पर एक बड़ा गेट होना चाहिए ताकि मुक्तिधाम व्यवस्थित दिखाई दे बड़ा गेट होने से आवारा मवेशीयो से रोपे गए पेड़ पौधों को बचाया जा सकेगा हालांकि अभी जुगाड़ करके गेट के पास एक लोहे की जाली लगा दी गई लोहे की जाली लगाने का उद्देश्य है आवारा मवेशियों को अंदर जाने से रोकाना लेकिन लोहे की जाली ऐसी है कोई भी आवारा मवेसी आसानी से तोड़ कर अंदर जा सकता हैं वही कुंभराज नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश साहू का कहना रेता पड़ी है गेट का काम होगा अब देखना होगा खबर प्रकाशित होने के बाद कब तक कुंभराज की मुक्तिधाम में मेन गेट लगता है या फिर इसी तरह ही लोहे की जाली से काम चलाया जाएगा

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES