भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल क्वींस ने पारंपरिक खेलों एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति पर्व, सूरज की रोशनी लाएँ उमंग मकर संक्रांति पर्व मनाए खुशियों के संग तिल गुड़ की मिठास पर पाए अपनों का साथ इसी उद्देश्य से इंटरनेशनल क्वींस ने I.B.V.M विद्यालय (भीलवाड़ा)में मनाया मकर सक्रांति पर्व l महावीर इंटरनेशनल कि अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, ने संक्रांति पर्व विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया जिसमे सभी वीराओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी खेलो का खूब आनंद लिया क्वींस अध्यक्ष किरण बाफना ने बताया की मकर संक्रांति पर्व इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए मकर संक्रांति मनाई जाती है यह दिन पूर्ण रूप से भगवान सूर्य को समर्पित है l इस दिन पवित्र नदियों में स्नान दान पुण्य और तिल के लड्डू खिचड़ी खाने और दान करने की परंपरा है l उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया, सहमंत्री दीपिका पाटनी , सह-कोषाध्यक्ष सपना जैन ने सभी को पारंपरिक खेलों का महत्व समझाते हुए विभिन्न प्रकार के खेल सितोलिया , गिल्ली डण्डा ,बैडमिंटन आदि खेल खिलाए एवं विभिन्न प्रकार के खेलों में विजेता रही बहनों में रेखा शर्मा ,सुशीला पिपाड़ा अंकिता सहलोत,मीना साँखला , पूर्णिमा बम्ब,वंदना पालीवाल मीनाक्षी ख़मेशरा, प्रीति सिंगावत ,सुमता जैन पुरस्कृत किया गया । बच्चों की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में निर्वाण पीपाड़ा,काव्य टिकलिया,
रिद्धिमा सहलोत ,आश्वी सहलोत्त, रिवान सिंह, रिताशा सिंह, शौर्य वैष्णव ,दिवा जैन,नमन जैन,यसराज जैन विजेता रहे। हर्षोल्लास के इस त्योहार में कार्यकारिणी सदस्य सुमता जैन ,प्रीति सिंघावत ने सभी को कुमकुम तिलक करके स्वागत किया l पूजा जैन , शीतल ,पिंकी सोनी ,वर्षा जेन आशा ख़मेशरा , मोनिका खारीवाल,चाँदनी वेष्णव सभी ने एक दूसरे को तिल के लड्डू खिलाते हुए गुड की मिठास के साथ मकर संक्रांति की सभी को शुभकामनाएं दी इस स्नेह मिलन कार्यक्रम कार्यक्रम में संस्था कि सदस्य दिव्यम जैन का विशेष सहयोग रहा ।