पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले की पुर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एचबीएस गैंग के सक्रिय सदस्य और हिस्ट्रीशीटर सुरेश गुर्जर उर्फ सूर्या गुर्जर को हथकड़ी पहनाकर गुरुवार को कोर्ट से जिला कारागृह तक पैदल परेड निकाली हैं। इस दौरान पुर थाना पुलिस ने आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का संदेश दिया है। बीते दिनों पुर थाना क्षेत्र में एचबीएस गैंग के प्रमुख गोपाल गुर्जर के जन्मदिन पर बिना अनुमति का कार्यक्रम हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में।लोग पहुँचे और कानून व्यवस्था को प्रभावित किया था जिसके बाद इस मामले में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है वहीं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेश गुर्जर पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने बताया कि सूचना मिली कि पुलिस थाना माण्डल का हिस्ट्रीशीटर और HBS गैंग के मुखिया गोपाल गुर्जर ने अपने जन्मदिन के मौके पर में NH-48 पर स्थित पालना देवनारायण मन्दिर के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें आमजन की आड़ में विभिन्न जिलों से HBS गैंग के मेंबर, संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त व आपराधिक बैक ग्राउंड के लोगों को बुलाया गया। इस पर पुलिस की टीम पालना देवनारायण मन्दिर पर पहुंची, जहां मन्दिर के सामने हाईवे पर करीब 700-800 लोगों की भीड़ और मन्दिर परिसर में 10-12 हजार लोगों को भीड़ इकट्ठी होकर तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इस टीम ने डीएसटी से मिले इनपुट के बाद बिजयनगर ब्यावर के हिस्ट्रीशीटर और HBS गैंग के मेंबर सदस्य सुरेश उर्फ सूर्या को गिरफ्तार किया। इसके तहत पूछताछ करने के बाद आरोपी सुरेश उर्फ सूर्या गुर्जर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। इस दौरान कोर्ट से जिला कारागृह तक आरोपी को पैदल ले जाया गया है। आरोपी सुरेश के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार, एनडीपीएस एक्ट, अपहरण कर फिरोती मांगने, राजकार्य में बाधा के करीब 20 से ज्यादा मामले दर्ज है। बिजयनगर के 2 मामलों में सुरेश उर्फ सूर्या गुर्जर वांटेड है।