पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । होटल पर समान लेने गए एक छात्र पर करीब दर्जन भर युवकों ने बेसबॉल के डंडों से हमला कर दिया ,हमले में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । घायल प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन निवासी प्रिंस सिंह पिता मानसिंह सिसोदिया ने बताया की बीती रात वह उसके मोहल्ले में ही सक्सेस प्वाइंट लाइब्रेरी के पास होटल पर कुछ सामान लेने गया था इसी दौरान अचानक 12 से 13 जने हाथो में बेसबॉल के डंडे लेके आए और आते ही उसके ऊपर हमला कर दिया ,प्रिंस में बताया की उसने मौके से भागने की भी बहुत कोशिश की मगर पैर में डंडों से चोट लगने के कारण नहीं भाग सका,उसने बताया की हमलावरों में कुछ जने उनके आस पास के ही है । हमले की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल से घटना क्रम की जानकारी ली,पुलिस उक्त हमलावरों की तलाश कर रही है ।