काछोला 7 सितम्बर-स्मार्ट हलचल/जश्ने ईदमिलादुन्नबी के मौके पर व काछोला आम मुस्लिम समाज के सदर रहे मरहूम हाजी मुंशी मोहम्मद मंसुरी की प्रथम बरसी (पुण्य तिथि) व उनकी याद में इस्लामिया अंजुम मदरसा कमेटी,मुस्लिम वक्फ कमेटी,मुस्लिम यूथ कमेटी के तत्वाधान में महात्मा गांधी चिकित्सालय की टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बाई पास स्तिथ इस्लामिया अंजुमन मदरसा में 9 सितम्बर सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।यह जानकारी कमेटी के सदर हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी व सैकेट्री मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने दी।और कमेटी सदस्यों ने रक्तदान शिविर में आप और हम सब मिलकर रक्त दान शिविर को कामयाब करने और रक्तवीरो को मोटिवेट कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में ब्लड डोनेट को लेकर मुस्लिम यूथ कमेटी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है।
रक्तदान महादान -मौलाना मोहम्मद शाह आलम ने युवाओं को कहा कि खून का निर्माण ना तो किसी फैक्ट्री में होता है और ना ही कोई वैज्ञानिक विधि है और ना कोई मशीन बनी है इसे सिर्फ जरूरत पड़ने पर एक इंसान का खून ही दूसरे को चढ़ाया जा सकता है।इसका कोई दूसरा विकल्प नही है,धीरे धीरे लोगो ने इसका महत्व समझा है,खुद भी आगे आ रहे है और लोगो को भी मोटिवेट कर ब्लड डोनेशन में जोड़ रहे है,हमारे गांव में कुछ युवा ऐसे भी है जो लोगो की सिर्फ जिंदगियां रोशन ही नही करते,बल्कि खून देकर बचाते भी है।आइए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर से जुड़ ब्लड डोनेट करे जिससे जरूरत मंद इसका लाभ ले सके।