Homeभीलवाड़ाभाविप का विशाल दिव्यांग सहायता शिविर 10 से, 2500 लोगो को दिव्यांगता...

भाविप का विशाल दिव्यांग सहायता शिविर 10 से, 2500 लोगो को दिव्यांगता मुक्त करने का लक्ष्य

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत करेंगे शिरकत

शिविर को लेकर 55 शाखाओं व इनके अंदर आने वाले ग्राम के सरपंचों को लिखे पत्र

(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से स्वर्गीय मनीष काबरा की पहली पुण्यतिथि पर भीलवाड़ा शाहपुरा एवं राजसमंद अजमेर जिले को दिव्यांगता मुक्त करने के लिए 10 से 12 फरवरी तक विशाल दिव्यांग सहायता शिविर रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर आयोजित होगा। भाविप मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि 56वीं बार आयोजित हो रहे इस शिविर में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत भी शिरकत करेंगे। उदघाटन समारोह सोमवार सुबह 10 बजे होगा। मुख्य अतिथि अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सानिध्य रामपाल सोनी समाज सेवी एवं चौयरमैन संगम ग्रुप, भीलवाड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष डीडी शर्मा जी राष्ट्रीय महामंत्री, भाविप, विशिष्ट अतिथि दामोदर अग्रवाल सांसद, भीलवाड़ा, जसमीत सिंह संधू जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा, अशोक कोठारी विधायक, भीलवाड़ा, संदीप बाल्दी क्षेत्रीय महासचिव, राकेश पाठक महापौर नगर निगम, भीलवाड़ा शिविर प्रणेता रामेश्वर काबरा सरंक्षक राजस्थान (मध्य) प्रांत रहेंगे। समापन समारोह बुधवार दोपहर 3 बजे होगा। मुख्य अतिथि तिलोक चन्द्र छाबड़ा समाज सेवी एवं चैयरमैन आरसीएम ग्रुप, भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि श्रीगोपाल राठी समाज सेवी एवं चेयरमैन संदीप मोटर्स ग्रुप भीलवाड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम शर्मा चैयरमेन राष्ट्रीय प्रकल्प ग्राम विकास, विशिष्ट अतिथि ओम नराणीवाल अध्यक्ष माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा, डॉ. सीपी गौस्वामी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा, अशोक बाहेती अध्यक्ष जिला माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, केएस पारीक फाईनेंस मार्केटिंग मैनेजर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर होंगे। शिविर की तैयारियां गोविन्द प्रसाद सोडाणी प्रान्तीय अध्यक्ष, आनंन्द सिंह राठौड़ प्रान्तीय महासचिव, शिवम प्रहलादका प्रान्तीय वित्त सचिव, संजय बम्ब प्रान्तीय संयोजक, गिरीश अग्रवाल शिविर संयोजक के निर्देशन में जोरो पर है। शिविर को लेकर प्रचार प्रसार जारी है। मीडिया के माध्यम से शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इस शिविर में छोटे बच्चों को ट्राई साइकिल भी वितरित की जाएगी। मरीज का ऑन द स्पॉट पंजीयन किया जाएगा। शिविर में 2000 से 2500 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, वॉकर, केलिपर्स निःशुल्क देंगे। कृत्रिम हाथ, पैर नाप लेकर बनाकर लगाएंगे। घुटने तक पैर व कोहनी तक हाथ कटा होने पर भी कृतरिम अंग लगाए जाएंगे। शिविर में भाविप भीलवाड़ा की महाराणा प्रताप, मीरा सुभाष, विवेकानंद, आज़ाद, भगत सिंह, शिवाजी शाखाओं का विशेष सहयोग रहेगा। शिविर को लेकर 55 शाखाओं व इनके अंदर आने वाले ग्राम के सरपंचों को पत्र लिखें गए है। प्रत्येक शाखा को अपने स्तर पर 10-10 दिव्यांगों को शिविर में भेजनें का आग्रह किया गया। प्रचार के लिए होर्डिंग लगाए गए है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES