बानसूर । स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम रामपुर में मंगलवार को प्रसिद्ध प्रेमदास जी महाराज का विशाल मेला बड़े ही धूमधाम से भरवाया गया। सुबह से मंदिर में श्रदालुओं की भीड लगी। श्रद्धालुओं ने बाबा के मंदिर में पुजा अर्चना कर धोक लगाई। प्रेमदास जी महाराज की आसपास के गांवों में बड़ी मान्यता है। यहां मेले के दिन प्रत्येक घर में बाबा की ज्योत देखी जाती है और खीर चूरमे का भोग लगाया जाता है। मेले में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के खिलौने, चाट पकौड़े और झूले लगाए गए। मेले में आने वाले लोगों ने झूलों का जमकर आनंद लिया। मेला कमेटी की ओर से मेले की व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए। मेला परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था और जगह जगह ठंडे पानी की व्यवस्था करवाई गई। तों वही शाम को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के सहयोग और मेला कमेटी की ओर से 51 रूपये से लेकर 21 हजार रूपये तक की कुश्तियों का आयोजन किया गया। अंतिम कामडे की कुश्ती रामवतार मीणा पुत्र भीखाराम मीणा की ओर से 21 हजार रूपये की हुई। कामड़े की कुश्ती विकास पहलवान टोडीया का बास और आशु मोकलवास के बीच कामड़े की कुश्ती में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान विकास पहलवान ने कामड़े की कुश्ती जीती। इस दौरान रामवतार मीणा की तरफ से विजेता पहलवान को 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरपंच मुकेश जिलोवा, सबलपुरा सरपंच बिजेंद्र यादव, कमेटी अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य रामवतार शर्मा,पूर्व सरपंच रघुवीर चौधरी, भाजपा नेता नितिन यादव,हवासिंह चौधरी, रामवतार मीणा, पुरुषोत्तम मेघवाल, उमेश मीणा, उत्तम सिंह मीणा, महेश सैनी सहित ग्रामीण मौजूद रहें।