Homeराज्यराजकोट के गेम जोन में लगी भीषण आग, 12 बच्चों समेत 24...

राजकोट के गेम जोन में लगी भीषण आग, 12 बच्चों समेत 24 लोगों की मौत,Huge fire breaks out in Rajkot’s game zone

राजकोट के गेम जोन में लगी भीषण आग, 12  बच्चों समेत 24 लोगों की मौत,Huge fire breaks out in Rajkot’s game zone

गुजरात के राजकोट में शनिवार को एक टीआरपी मॉल के गेम जोन में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसने अपनी चपेट में अबतक 24 लोगों को ले लिया. मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल हैं. अभी भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां लगातार आग बुझा रही हैं. लोगों का कहना कि आग मात्र 30 सेकेंड में विकराल रूप ले लिया.

जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें की गईं। आग कैसे लगी इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा, अभी भी कुछ लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। आग पर काबू के बाद अंदर टीम जाएगी अभी कुछ स्पष्ट होगा।

फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. राजकोट में लगी इस आग की घटान के कई वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में पूरा गेम जोन धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छुट्टियों के मौसम में यहां बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं, जिस दौरान यह घटना घटी है. उस समय यहां बच्चों की काफी भीड़ थी.

अभी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं। अब तक कई बच्चों के फंसे होने की भी खबर आ रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने बचाव कार्य के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अग्निकांड में झुले लोगों को राजकोट सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES