आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ स्थानीय धाकड़ समाज नाहरगढ़ के पदाधिकारीयो ओर समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने 20 तारीख को बारां में प्रस्तावित विशाल प्रदर्शन में भाग लेने के लिए घर घर जाकर पंपलेट बांटकर समाज में जनसंपर्क किया जिसमें समाज बंधुओ ने आगे आकर बढ़ चढ़कर भाग लेने का समर्थन किया जनसंपर्क में समाज अध्यक्ष सुनील नागर, अनिल नागर, तेजकरण नागर, जुगल किशोर नागर, हितेश नागर,ब्रिजेश नागर, इंद्रेश नागर, राजमल नागर, चतुर्भुज नागर, पंकज नागर रहे।