करेड़ा।वाहन रैली जगदीश भगवान से चिलेश्वर,निमबेहडा जाटान, करेड़ा , मेवासा होते हुए भोजा पायरा पहुंची। वाहन रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया|इस दौरान विधायक उदयलाल भडाणा, कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ,देव सेना अध्यक्ष गेहरी लाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग वाहन रैली में शामिल थे