Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविश्व शौचालय दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता एवं सुरक्षा का...

विश्व शौचालय दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छता एवं सुरक्षा का संदेश

इंजीनियर रवि मीणा

कोटा : स्मार्ट हलचल|विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सीएफसीएल ने के के बिरला मेमोरियल सोसायटी की सहयोगी संस्था रॉस इंडिया द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बमोरी में एक सशक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता, शौचालय उपयोग और सुरक्षित व्यवहार का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में शौचालय के नियमित एवं सुरक्षित उपयोग, उससे जुड़ी स्वच्छता आदतों, तथा सार्वजनिक एवं घरेलू शौचालयों की सफाई बनाए रखने की महत्ता के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वच्छ शौचालय न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि परिवार एवं समुदाय की समग्र सुरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में प्रोजेक्ट SAFE के अंतर्गत विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित भी किया गया!कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समुदाय में स्वच्छता, सुरक्षा एवं नैतिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे स्वयं तथा अपने परिवार एवं समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम में के के बी एम एस संस्था से श्री योगेंद्र वर्मा, रॉस इंडिया संस्था से श्री देवेंद्र उपासनी,विद्यालय के प्राचार्य श्री महावीर मीणा, रॉस इंडिया टीम एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES