Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर ने गरीबों व जरूरतमंद लोगों...

ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर ने गरीबों व जरूरतमंद लोगों को फ्री में बाटे शॉल,Human Help Memorial Trust

Human Help Memorial Trust

ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर ने गरीबों व
जरूरतमंद लोगों को फ्री में बाटे शॉल

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ । स्मार्ट हलचल/सोमवार को ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के द्वारा रहीम नगर डुडौली, सीतापुर रोड लखनऊ में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क शॉल वितरण समारोह अयोजित किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सभासद व पूर्व उपमेयर प्रदीप शुक्ला (टिंकू) मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से सुरक्षा प्रदान करना है। ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में सदैव तत्पर रहती है। यह ट्रस्ट भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर गरीब परिवारों व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से सुरक्षा के लिए निःशुल्क शॉल वितरित कर रही है। इस कार्यक्रम तहत आज करीब सॉन्ग मजलूम और गरीब लोगों को शॉल बटे।
इस कार्य में प्रेरणा श्रीवास्तव, संगम रावत, निखिल द्विवेदी, विनोद कुमार भारती, एकता मिश्रा व तेजस्वनी श्रीवास्तव एवं ट्रस्ट के अन्य सहयोगीगण अपना योगदान एवं भूमिका निभा रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -