भागवत कथा में मानव जीवन के महत्व की दी जानकारी
पावटा, स्मार्ट हलचल/कस्बे के गोपाल भैया मंदिर में महंत मोहनदास महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर वृद्धावन धाम से पधारे किशोर शरण महाराज ने कथावाचन करते हुए कहा कि मानव जीवन की उत्पत्ति एवं सृष्टि की रचना को जाने बिना मानव जीवन को सार्थक बनाना संभव नहीं। मानव जीवन में कर्म – वचन एवं कर्तव्यों का महत्व जाने बिना आत्म शांति प्राप्त नहीं की जा सकती। मानव जीवन का धरती पर आना आवश्यक क्यों था, इसे जानने के लिए संत महात्माओं के सानिध्य में रहकर सत्संग के माध्यम से हमें मानव जीवन की संरचना एवं सार्थकता का ज्ञान मिल सकता है। महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो साक्षात कृष्ण है वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि सहजता, सरलता और ईमानदारी से जीवन जीना ही भागवत कथा का सार है। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा के सुनने से मनुष्य बुराई त्यागकर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ मोक्ष प्राप्त करता है। जिस स्थल पर कथा होती है वह स्थल पवित्र हो जाता है और चारों तरफ का वातावरण शुद्ध हो जाता है। मंदिर महंत मोहनदास महाराज ने बताया कि भागवत कथा का समापन 25 जून को मंदिर में पाटोत्सव मनाने के साथ होगा।