(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/नारायणपुर थाने में 3 साल से पुलिस मित्र के रूप में कार्य कर रहे युवक मोहित मीणा पर जानलेवा हमले के 7 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड से दूर हैं। पीड़ित मोहित मीणा पर 12 जुलाई को बाईपास पर स्थित बालाजी होटल पर कुछ बदमाशों द्वारा पलटा, सरिया, डंडे आदि से जानलेवा हमला कर दिया गया था। घटना के बाद पीड़ित ने नारायणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मारपीट की घटना को 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इससे परिजनों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ हैं। वही गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा ने पीड़ित मोहित मीणा से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान पीड़ित ने प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा पुलिस मित्र पर जानलेवा हमले की घटना निंदनीय हैं, और पुलिस द्वारा 7 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पकड़ा नहीं जाना कही न कही पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाता हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जायेंगी। इस मामले में बानसूर डीएसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि अभी मामले पर अनुसंधान चल रहा हैं शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेंगी।