Homeभरतपुरमानव सेवा संकल्प द्वारा दानपर्व पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

मानव सेवा संकल्प द्वारा दानपर्व पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्यावर

नितिन डांगी ✍️

 

मानव सेवा संकल्प द्वारा दानपर्व पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्गों पर रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशाल रैली

रक्तदान एवम् मानव सेवा के प्रति अनेक प्रकल्प संचालित करने वाले ब्यावर के मानव सेवा संकल्प की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिविर से पूर्व शुक्रवार को शहर के मुख्यमार्गों से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस शिविर में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से गुरूवार को कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। एक युनिट रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। वहीं रक्तदान से होने वाले आध्यात्मिक फायदे भी समझाए गए।
मानव सेवा संकल्प के प्रणेता अजय शर्मा ने कहा कि ईश्वरीय प्रेरणा से मानव कल्याण के लिए किया गया प्रत्येक कार्य सर्वोत्तम है और उसमें भी सबसे पुनित कार्य है रक्तदान कर जीवन बचाना। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागृति अभियान के तहत युवाओं से संवाद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
मानव सेवा संकल्प द्वारा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 11वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उसी कड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत वे विभिन्न कैरियर व कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के छात्र छात्राओं को रक्तदान की महत्ता के बारे में समझाते हुए बताया कि रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई जिंदगी-मौत से जूझ रहा हो .
शिविर संयोजक अमित बंसल ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्त का निर्माण किसी फ़ैक्ट्री या कारख़ाने में नहीं होता। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
समाजसेवी अभिषेक जैन और रवि डंडायत ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है। क्योंकि आपका यह दान किसी इंसान की ज़िंदगी बचा सकता है। रक्‍तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्‍द मिलता है उसका न तो कोई मूल्‍य ऑंका जा सकता है न ही उसे शब्‍दों में व्‍यक्‍त किया जा सकता है। मगर लोग रक्तदान को लेकर अभी भी जागरूक नहीं है। रक्तदान करना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। नियमित रूप से रक्तदान करना एक प्रकार का सामाजिक कार्य है। वहीं कई ऐसे जरूरतमंद है जिन्हें इसकी सख्त जरूरत होती है। ऐसे में किसी की जान बचाने या मुश्किल वक्त में किसी के काम आने से रक्तदान करने से आपको अंदर से खुशी महसूस होती है।
शिविर संयोजक अज़मत काठात ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के छात्र भी स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकालकर संदेश देंगे । अज़मत काठात ने बताया कि मेवाड़ी गेट से कंचनदेवी स्कूल, सुभाष उद्यान से डीपीएस स्कूल एवं चांगगेट से गैलेक्सी इंगलिश स्कूल के नौनिहाल विद्यार्थी रैली निकालते हुए एकता सर्किल पाँचबत्ती पर एकत्रित होकर वहाँ से सातपुलिया स्थित श्री अग्रवाल फ़तेहपुरिया बगीची तक जाएँगे जहाँ मकर संक्रांति पर मानव सेवा संकल्प द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES