मानव एकता दिवस के रुप में मनाया गुरू वचन सिंह का बलिदान दिवस
पावटा, मनीष कुमार सैन
पावटा,स्मार्ट हलचल/कस्बे के निरंकारी भवन में बुधवार को निरंकारी मिशन के युग प्रवर्तक बाबा गुरु वचन सिंह महाराज के बलिदान दिवस को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पावटा के संत निरंकारी सत्संग भवन में एक विशाल संत समागम का आयोजन किया गया। यह संत समागम क्षेत्रीय जोनल इंचार्ज वैध बनवारी लाल निरंकारी के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा गुरु वचन सिंह महाराज के जीवन को गीत, कविता, विचारो से प्रकाशित किया गया। जोनल इंचार्ज ने कहा कि यह दिन युग प्रवर्तक बाबा गुरु वचन सिंह के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।