काछोला बाग के बालाजी में दिव्य चातुर्मास सत्संग का हो रहा है आयोजन
काछोला 3 अगस्त -स्मार्ट हलचल/कस्बे में दिव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन श्री बालाजी संत सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में हो रहा है।सत्संग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आचार्य हंस चैतन्य जी महाराज ने कहा कि मानव का तभी कल्याण हो सकता है, जब वह सत्संग में आएगा और उस राम नाम को जपकर अपने जीवन को सफल बनाएगा। ईश्वर अनेक रूपो में होते हैं इनके प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए इनके स्मरण मात्र से ही जीवन का उद्धार सम्भव है। आचार्य हंस चैतन्य जी ने कहा कि “सुनो सुनो वचन नर नारी हरिभजन बिना सुख नही” के माध्यम से जीवन को सुखमय बनाने का रास्ता बताया और कहा कि सत्संग से ही मानव कल्याण सम्भव है।आयोजक ने महाराज जी की पूजा अर्चना की व आरती उतारी व श्री फल भेंट कर स्वागत किया।