Homeअजमेरमकर संक्रांति पर ‘मानव सेवा संकल्प’ आयोजित करेगा महारक्तदान शिविर

मकर संक्रांति पर ‘मानव सेवा संकल्प’ आयोजित करेगा महारक्तदान शिविर

अनिल कुमार

 

फतेहपुरिया बगीची में आयोजित अहम बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप

ब्यावर | 6 जनवरी, मंगलवार

स्मार्ट हलचल| सामाजिक सरोकार और पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ सेवा के लिए सतत सक्रिय संस्था ‘मानव सेवा संकल्प’ द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस जनसेवी आयोजन की तैयारियों एवं रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय फतेहपुरिया बगीची में संपन्न हुई।

दीपक रांकावत व मुकेश गर्ग बने शिविर संयोजक

बैठक में सर्वसम्मति से रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

वन्दे गौ मातरम ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं गौ-सेवक दीपक रांकावत तथा अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी मुकेश गर्ग को आगामी महारक्तदान शिविर का संयोजक नियुक्त किया गया।

दोनों संयोजकों ने आश्वस्त किया कि वे समर्पित टीम के साथ मिलकर अधिकतम रक्तदान सुनिश्चित करते हुए इस शिविर को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बनाएंगे।

“रक्तदान जीवनदान से बढ़कर मानव धर्म” — एडवोकेट अजय शर्मा

बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के प्रणेता एडवोकेट अजय शर्मा ने वर्तमान समय में रक्त की आवश्यकता और उसके महत्व पर गहन प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा—

“आज की परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता अनगिनत जीवन बचा सकती है। रक्तदान केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर इस पुण्य कार्य में भाग लेना चाहिए।”

उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर जीवन बचाने के संकल्प को साकार करें।

व्यापक ‘रक्तदान जन-जागरूकता अभियान’ चलाया जाएगा

संस्था अध्यक्ष अमित बंसल ने जानकारी दी कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत—
• विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया जाएगा।
• नगर के सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं एवं धार्मिक समूहों से संपर्क कर सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
• प्रदर्शनियों, पोस्टरों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से “रक्तदान–महादान” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता का बनेगा प्रतीक

बैठक को संस्थापक सदस्य राव विरेंद्र सिंह यादव, समाजसेवी निर्मल बंसल, प्रवीण बडौला, प्रो. जलालुद्दीन काठात, उद्योगपति आशीषपाल पदावत, विजेंद्र प्रजापति, गोपाल डाणी, श्रवण बंसल, एडवोकेट दिलीप सिंह गोरा, ब्राह्मण समाज संयोजक मनोज शर्मा, लेब असिस्टेंट रसिक बिहारी व्यास सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि मकर संक्रांति पर आयोजित यह महारक्तदान शिविर समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं का सशक्त संदेश देगा।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व रक्तदाता रहे उपस्थित

बैठक में राजेश व्यास, विजय तंवर, पुरुषोत्तम सेवानी, अशोक पंवार, अभिषेक जैन, अज़मत काठात, रवि डंडायत, जितेंद्र सिंह राजावत, दिलीप सोलीवाल, ललित सोनी, अनिल प्रजापति, अजय मूंदड़ा, विजय हेड़ा, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह गौड़, भूपेन्द्रजीत भोजक, विक्रांत यादव, ओपी गर्ग, चेतन शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, चन्नु यादव, वृतंजय आर्य, योगेश शर्मा, पवन रायपुरिया, अजय गोयल, विशाल मित्तल, राहुल सामरिया, बिरदीचंद खोरवाल, नितिन शर्मा, जगदीश जांगिड, चिराग़ राय शर्मा, सहित संस्था के अनेक सदस्य एवं रक्तदाता उपस्थित रहे, जिन्होंने आगामी शिविर को ऐतिहासिक सफलता दिलाने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में प्रशांत एकोलाइट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES