उदयपुरा,बनावड गांव में एक नंदी गाय और बछड़े का किया उपचार
नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के समीप उदयपुरा गांव में सांड और बछड़े को काफी समय से परेशान चल रहे थे गौ सेवा समिति मंडावर को सूचना मिलने पर पूरी टीम मौके पर पहुंचकर नंदी गाय और बछड़े का उपचार किया गया वहीं बनावड गांव में भी एक नंदी गाय काफी समय से पीड़ित चल रहा था उसका भी इस मौके पर गौ सेवक डॉ मदन प्रजापत,जीवनलाल,रितेश वर्मा,नीरज ऊकरूंद,लोकेश रायपुर,रवि मंडावर,गुड्डू एवम समस्त गौ सेवा समिति मंडावर के सदस्य मौजूद रहें