Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मां की पुण्य तिथि पर स्कूल बैग रंगीन ड्रेस टी-शर्ट गौशाला में...

मां की पुण्य तिथि पर स्कूल बैग रंगीन ड्रेस टी-शर्ट गौशाला में घास अस्पतालों में भोजन के पैकेट फल बिस्किट वितरित किये

बन्शीलाल धाकड़

(संसार में मां का कर्जा कभी चुकाया नहीं जा सकताः धनपाल मेहता)
बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/कुछ लोग अपनी जन्मदायिनी के जीते जी सेवा करने में भी चुक जाते है और बाद में पछताते है। कुछ लोग अपनी मां के जीते जी भी जी जान से सेवा भी करते हैं और जाने के बाद भी उनकी स्मृति में असहाय व बीमारों के दुःख दर्द का हिस्सा बनते रहते हैं। बड़ीसादड़ी के भाजपा नगर अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता कुछ ऐसा ही कई वर्षों से करने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी मां सम्पत देवी की 29वी पुण्यतिथि पर ओम शांति गौशाला में गायों को घास खिलायी एवं सरकारी हॉस्पिटल इंदिरा कॉलोनी बस स्टैंड पर भोजन के पैकेट फल एवं बिस्किट वितरण किए साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोईगो का खेड़ा सेमलिया मुकनपुरा विद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थियों को 41 स्कूल बैग 110 रंगीन ड्रेस टी-शर्ट वितरण किए वितरण के दौरान कहा कि मां का संसार में सर्वोच्च स्थान है। व्यक्ति चाहे मां की कितनी ही सेवा क्यों न कर ले, लेकिन वह मां का कर्जा कभी नहीं चुका सकता है संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं है समाजसेवी धनपाल मेहता में सेवा का ऐसा जुनून है कि वे मां की पुण्यतिथि के दिन वर्षों से दिन भर इसी काम में एक मिशन की तरह टीम के साथ सेवा करते रहते हैं। अध्यापक भगवतसिंह शक्तावत ने बताया कि मेहता पिछले 22 वर्षों से मां की पुण्यतिथि को इसी प्रकार से मना रहे हैं। आज समाज में संस्कार व मानवीय मूल्यों में कमी होती दिख रही है। वहीं धनपाल मेहता का मां की पुण्यतिथि को इस तरह से मनाना काबिले तारीफ है कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन विनोद कंठालिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भवानीसिंह देवड़ा पूर्व नगर अध्यक्ष जिनेंद्र डांगी पुष्करराज माली भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल मेहता भाजपा नगर मंडल महामंत्री श्यामसुंदर रावलानी पार्षद बद्रीलाल सेन सुनील पितलिया नवीन सोनावा भरत गाडोलिया लोहार पूर्व पार्षद सुरेश सुथार हुकुम सिंह तंवर एससी मोर्चा अध्यक्ष कमल रेगर शंकरसिंह भाटी समता युवा संघ मेवाड़ मंत्री नरेंद्र रांका हस्तीमल रांका घासी लाल नागोरी रूपेश मेहता संजय रांका दीपक सराफ मोहित मेहता सुनील मेहता महावीर मेहता संजय रांका सोनू मेहता दीपक वैष्णव अंकित जायसवाल रवि मेहता दिवित मेहता राहुल चौहान शंभू सिंह राजू राजपूत एवं सभी स्कूलों के अध्यापक उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES