Homeभरतपुरवृक्ष एवं गौमाता जैसे उपकारी बने , ईश्वर सौ गुना देगा -...

वृक्ष एवं गौमाता जैसे उपकारी बने , ईश्वर सौ गुना देगा – सभापति,Humans should become charitable like trees and cows


वृक्ष एवं गौमाता जैसे उपकारी बने , ईश्वर सौ गुना देगा – सभापति

सभापति और गौभक्तो ने गौशाला में किया वृक्षारोपण

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। पर्यावरण की दृष्टि से वृक्ष हमारा परम रक्षक और मित्र है। यह हमें अमृत प्रदान करता है। ये समय पर वर्षा लाने में सहायक हैं और वृक्ष ऐसे दाता हैं, जो हमें निरंतर सुख देते हैं। ये बात नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने गौशाला में वृक्षारोपण करते हुए समस्त गौभक्तो को संबोधित करते हुए कही। रविवार को नगरपरिषद एवं महावीर धर्मांद संस्थान द्वारा संचालित भंडारिया गौशाला में गोधन को भरपूर प्राकृतिक छाया मिले और गौशाला का तापमान कम रहे इसके तहत गोग्रास से जुड़ी गौ गोपाल सेवा समिति ने पर्यावरण सरंक्षण के तहत इस वर्ष 1008 छायादार वृक्ष लगाने की शुरुआत वृक्ष कुंड निर्माण के भामाशाह परिवार और गौ भक्तों की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर कार्य्रकम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने वृक्षारोपण कार्य्रकम की शुरुआत की एवं भामाशाह परिवार के साथ पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि जब हम प्रकृति से तालमेल नहीं रखेंगे तो उसके यही परिणाम होंगे कि कही पानी की समस्या बढ़ेगी तो कही हीट वेव जैसी भीषण गर्मी की समस्या उत्पन्न होंगी, इस पौधरोपण अभियान की संवेदनशीलता को इस बात से ही महसूस कर लेना चाहिए कि इसका नाम है “एक पेड़ गौ माता के नाम” अर्थात इसकी सेवा व सुरक्षा मां की तरह होनी।

गौशाला की शोभा बनेगे वृक्ष

रविवार को गौ गोपाल सेवा समिति ने भामाशाहो के सहयोग से गौशाला में 1008 पौधे लगाने के साथ साथ 13 पक्के कुंड में 15 से 20 फ़ीट के पौधे लगाये गए। आचार्य संजय पंड्या ने विधिवत रूप से वृक्षों की पूजा कर भामाशाहो से उनके कुंड के सामने पौधे लगाए गए। गौशाला में वृक्ष लगाने के साथ पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश गूंजा और हर परिवार ने मन से वृक्षों की सुरक्षा के साथ आमजन को इस वर्ष कम से कम पांच वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली। गौशाला में बने 13 कुंड में लगने वाले पौधे आने वाले 5 वर्षो में अपना विशाल रूप धारण करेंगे और गोधन को पर्याप्त छाया मिलेगी। भामाशाहों का कहना है कि गौशाला में दिया हुआ दान हमें समृद्ध बनाता है इसलिए हर व्यक्ति को किसी न किसी माध्यम से गौ सेवा हेतु आगे आना चाहिए और दिल खोल के दान देना चाहिये।

ये रहे मौजूद –

कार्य्रकम में सभापति अमृत कलासुआ , भावसार समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र भावसार , श्रीमाल समाज अध्यक्ष मुकेश दाड़मचंद श्रीमाल, गायत्री परिवार से नानूराम भट्ट, समाज सेवी डॉ भरत खत्री , आचार्य संजय पंड्या, डॉ धीरज टेलर , पार्षद नीतिन प्रकाश चौबीसा , राजेश रोत, विनय श्रीमाल , रजनीश साद , रजत चौहान, नरेश भावसार, रुपेश भावसार, प्रदीप श्रीमाल , भूपेंद्र श्रीमाल , गजेश जोशी, जयंतीलाल चित्तोड़ा,अनिल कोठारी, प्रकाश भट्ट, वासु भाई भोई , शिव प्रकाश भोई , देवेंद्र शर्मा , हितेन शर्मा , संदीप शर्मा , संदीप सेठिया , स्काउट टीम के ललित बरंडा, नाना लाल अहारी सहित उनकी टीम , शेखर ,रोयल ग्रुप संस्था डूंगरपुर की टीम,गौशाला के वल्लम राम यादव , राहुल पाटीदार , लेम्बा भाई , हरीश , राजेंद्र , गोमना सहित अन्य गौभक्त मोजूद रहे।

इन भामाशाहों का रहा भरपूर सहयोग –

गौशाला में गौ गोपाल सेवा समिति के कार्यो को देखते हुए शहर के भामाशाह आगे आये और दिल खोल के दान दिया। भामाशाह में अनिल पंचाल (श्री त्रिपुर छाया कॉलोनी) , डॉ रवि खत्री , मणि पटेल सुंदरपुर , खुशीलाल भावसार , नगीन प्रजापत , पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी प्रकाश शर्मा ,मीना अनंत जैन , सुरेन्द सिंह नोखवाल ,श्री गायत्री परिवार , सुजाता व भारती भावसार , रमेश वरयानी शहंशाह परिवार , मुकेश द्विवेदी , मिलन शर्मा , देविंद्रा दिनेश शर्मा, दिशी आशीष भावसार, विनय श्रीमाल रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES