Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़संयुक्त निदेशक ने किया हुरा बा गौसेवा संस्थान का निरीक्षण

संयुक्त निदेशक ने किया हुरा बा गौसेवा संस्थान का निरीक्षण

बन्शीलाल धाकड़

छोटीसादड़ी, करजू। स्मार्ट हलचल/रविवार को पशुपालन विभाग के सँयुक्त निदेशक डॉ सुभाष जांगिड़ ने हुरा बा गौसेवा संस्थान का औचक निरीक्षण कर घास,पानी, परिसर की साफ-सफाई आदि उत्तम व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जताई। डॉ जांगिड़ के आगमन पर गौसेवा संस्थान की ओर से तिलक लगाकर उपरना व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पशुपालकों एवं गौसेवा प्रबंधन कार्यकारिणी की उपस्थिति में नंदी शाला निर्माण, दुधारू पशुओं की उचित देखभाल एवं गौसंवर्धन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान करौली निवासी शिक्षक सतीश शर्मा ने गौसेवा संस्थान की उत्तम सेवाओं से प्रसन्न होकर 11 हजार रुपये का नकद सहयोग गौशाला विकास हेतु दान किया। गौसेवा परिवार की ओर से दिनेश मीणा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES