सुनेल, 11 अगस्त।
स्मार्ट हलचल|कस्बे के पाटलिया मोहल्ला निवासी एक दंपति ने अपनी बीमारी से परेशान होकर पंखे से लटक कर गले में फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने सदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला दर्ज किया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लालचंद धाकड़ 65 साल और उसकी पत्नी सीताबाई 60 साल दोनों ने अपने घर पर गले में फांसी का फंदा लगाकर रस्सी से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस पर दोनों के शव को अस्पताल लेकर आए । जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि कस्बे के पाटलिया मोहल्ले में लालचंद और सीताबाई अपने इकलौते बेटे के साथ रहा करते थे. सोमवार सुबह दंपती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया. दंपती के बेटे जगदीश उम्र 41 वर्ष ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उसने बताया कि पिता लालचंद को शुगर-बीपी की गंभीर बीमारी थी. उसकी मां सीताबाई को कुछ दिन पहले पैरालिसिस हो गया था, जिसके बाद वह भी चलने-फिरने में असमर्थ थी. दोनों अपनी बीमारियों से परेशान थे, जिसके चलते रविवार रात उन्होंने आत्महत्या कर ली.
बेटे के साथ रह रहे थे दंपति—
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी अपने घाणा चौक सुनेल के दो मंजिला मकान में रह रहे थे। इनके साथ इनका 40 वर्ष का बेटा भी अलग कमरे में सो रहा था। बेटा भी अकेला ही है। सुबह जब चाय के लिए बेटा कमरे में आया तो घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने पुत्र जगदीश ने दी रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।