Homeराज्यउत्तर प्रदेशशौहर ने बेटे के सामने बेरहम चाकू से गोंद-गोंदकर बीबी को मौत...

शौहर ने बेटे के सामने बेरहम चाकू से गोंद-गोंदकर बीबी को मौत के घाट उतारा

शौहर ने बेटे के सामने बेरहम चाकू से गोंद-गोंदकर बीबी को मौत के घाट उतारा

♦️स्मार्ट हलचल न्यूज़♦️
‌(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति ने घर लौट रही पत्नी का रास्ता रोककर उससे गाली- गलौज की जब उसने इसका विरोध किया तो पहले से छुपाकर रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके बरदात से फरार हो गया।दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप की स्थिति बनी रही।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के मऊ जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के नीमतला बड़ागांव निवासी हैदर अब्बास की पुत्री अमीनतुल जहरा का निकाह घोसी के ही बड़ागांव निवासी मुन्तजिर मेंहदी पुत्र स्व. गुलाम सरवर साकिन के साथ हुई थी। लेकिन निकाह के बाद से उसका दामाद और उसकी सास दहेज कम लाने को लेकर उसे प्रताड़ित किया करते थे।
इस बात को लेकर आए दिन विवाद के चलते उसकी बेटी बीते कई साल से मायके में अपने चार बेटों के साथ रहकर एक मकान बनवा रही थी। शनिवार की दोपहर वह अपने बड़े बेटे के साथ निर्माणाधीन मकान से वापस लौट रही थी।जहां पहले से यमराज बन मुन्तजिर मेंहदी ने उसका रास्ता रोका, फिर अमीनतुल जहरा से गाली-गलौज करने लगा। अमीनतुल जहरा और उसके बेटे मेराज हैदर ने इसका विरोध भी किया।

इस बीच आरोपी ने छुपाकर रखे चाकू से अमीनतुल जहरा के पेट पर ताबड़तोड़ वारकर हमला लहुलुहान कर फरार हो गया। पिता के इस अचानक हमले से बेखबर मेराज हैदर ने आस-पास के लोगों को चिल्लाकर घटना की सूचना दी।

वहीं हादसे के बाद पहुंची घोसी पुलिस ने महिला को घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी इलामारन और एएसपी महेश सिंह अत्री, सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES