Homeराजस्थानभरतपुर करौलीराजेश पायलट पार्क में खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन...

राजेश पायलट पार्क में खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन बबीता शर्मा प्रदेश मंत्री महिला कांग्रेस राजस्थान भरतपुर में आयोजित किया।

राजेश पायलट पार्क में खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन बबीता शर्मा प्रदेश मंत्री महिला कांग्रेस राजस्थान भरतपुर में आयोजित किया।

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल,भरतपुर|कल जवाहर नगर स्थित राजेश पायलट पार्क में खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन बबीता शर्मा प्रदेश मंत्री महिला कांग्रेस राजस्थान द्वारा कराया गया। जिसमें बाबा भव्य दरबार सजाया गया। कार्यक्रम आयोजित किए गए महिला संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित हुए कार्यकम में मुख्य अतिथि दिव्य कुमारी पूर्व सांसद भरतपुर एवं अनिरुद्ध भरतपुर रहे।

दिव्य कुमारी ने बाबा की ज्योत कर खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना की। फूल मालाओं से श्री खाटू नरेश गुणगान मंडली एवं मंदिर कमेटी श्री श्याम दीवाना परिवार के सानिध्य में आयोजन हुआ। जिसमे रमेश शर्मा, देवांश शर्मा, नरेश खत्री, दीपक मुदगल, सुबोध चंसोरिया, सचिन शर्मा, महेश, आयुष, निखिल, संतोष, आकाश , कौशल, महेश, मुकेश आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -