झालावाड़, स्मार्ट हलचल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड में आई स्टार्ट राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीलकंठ गुप्ता द्वारा करते हुए कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों को अपने इन्नोवेटिव आईडिया को ई स्टार्ट पर रजिस्टर्ड करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। इसमें आई स्टार्ट राजस्थान से झालावाड जिला कॉलेज मेंटोर एंड समन्वयक मोहम्मद शाहरुख भाटी तथा स्कूल मेंटोर एंड समन्वयक पुनीत भावसर ने छात्रों को बताया कि वे कैसे शिक्षा ग्रुप आईटी, एग्रिकल्चर, मार्केटिंग, फाइनेंस, ग्राफिक्स, एनिमेशन, एआई, केमिकल, ऑटो मोबाइल, गेम्स, रोबोटिक्स, स्मॉल होम व्यवसाय आदि विभिन्न सेक्टर्स में आई स्टार्ट के माध्यम से अपने विचार और सॉल्यूशन को एक उद्यम मे कैसे बदल सकते है और अपना रोजगार व्यवसाय स्थापित कर सकते है और दूसरों को भी रोजगार दे सकते है। इसके लिए राजस्थान सरकार आई स्टार्ट स्कूल एंड आई स्टार्ट नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इंक्यूबेशन प्रोग्राम के माध्यम से ऐसे बच्चों के लिए हर जिले में इंक्यूबेशन सेंटर बना रही है जिसका उद्देश्य बच्चों को एक स्पेस पर इंक्यूबेशन सीटिंग, मेंटोर्शिप एंड फंडिंग देना है। मेंटोर ने आगे आर केट,क्यू रेट व पिच डेक के बारे मे भी बताया और सभी छात्रों को इस प्रोग्राम से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों द्वारा छोटे-छोटे आईडिया से बड़े बड़े शहरों से दूर रहकर भी अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है तथा बच्चों के पास कोई नवाचार हो, टेक्नोलोजी, स्पोर्ट, मार्केटिंग व फंडिंग की जरूरत हो तो वह आई स्टार्ट के माध्यम से इसमें आवेदन कर सकता है। इस अवसर पर संस्थान प्रभारी श्री प्रेम चन्द गुप्ता, अनुदेशक रितेश सुमन, रेखा राठौर, हिना शर्मा, लालचंद प्रजापत, सूर्य प्रकाश सोनी आदि उपस्थित रहे।