राकेश मीणा
पटना (बिहार):स्मार्ट हलचल|आईएएस अधिकारी मीणा ने बिहार सरकार के खान एवं भू-तत्व विभाग के निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्पष्ट कार्ययोजना सामने रखी। मीणा ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता अवैध खनन पर पूर्ण नियंत्रण, राजस्व वृद्धि, और खनन कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना होगी।निदेशक मीणा ने कहा कि राज्य के खनिज संसाधनों का वैज्ञानिक और सतत उपयोग सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम, ई-परमिट, और रियल-टाइम ट्रैकिंग को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई
मीणा ने बताया कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान होता है, बल्कि पर्यावरण पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। ऐसे मामलों में जिला प्रशासन, पुलिस और विभागीय अमले के साथ संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी दल गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
राजस्व बढ़ाने पर फोकस
नए निदेशक ने कहा कि वैध खनन को बढ़ावा देकर और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर राज्य के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि की जाएगी। लंबित पट्टों और लाइसेंस से जुड़े मामलों का समयबद्ध निपटारा किया जाएगा, ताकि निवेशकों का भरोसा बढ़े।
पारदर्शिता और जवाबदेही
मीणा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्णय नियमों और तय समयसीमा के भीतर लिए जाएँ। आम नागरिकों और खनन से जुड़े हितधारकों के लिए शिकायत निवारण तंत्र को और मजबूत किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, आईएएस मीणा का प्रशासनिक अनुभव विभाग को नई दिशा देने में अहम साबित होगा। उनके नेतृत्व में खान एवं भू-तत्व विभाग से सख्त कार्रवाई, बेहतर निगरानी और पारदर्शी कार्यप्रणाली की उम्मीद की जा रही है।


