Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआईबीएफएफ वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में कोटा की ऋचा जैन ने रचा...

आईबीएफएफ वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में कोटा की ऋचा जैन ने रचा इतिहास, भारत को दिलाए तीन स्वर्ण पदक

— थाईलैंड के पत्ताया शहर में भारत की बेटी का स्वर्णिम प्रदर्शन, कोटा और देश का नाम किया रोशन

कोटा/ पटाया (थाईलैंड)स्मार्ट हलचल|थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित आईबीएफएफ वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में भारत की प्रतिनिधि बनकर उतरीं ऋचा जैन ने 74 किलोग्राम वर्ग में भाग लेते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और तीनों वर्गों – स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट – में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया।
ऋचा जैन मूल रूप से कोटा, राजस्थान की निवासी हैं। वह कैनाल रोड, गुमानपुरा क्षेत्र की रहने वाली हैं और पानाचंद जैन की पोती हैं। उनके पति अभिषेक जैन ने बताया कि ऋचा ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए वापी,गुजरात में रहकर कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी की थी। अभिषेक ने बताया कि यह प्रतियोगिता “पूर्ण पॉवरलिफ्टिंग” (SBD) प्रारूप में थी, जिसमें तीनों लिफ्ट – स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट – शामिल थीं, और ऋचा ने सभी में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ससुर सुंदर लाल जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 मई 2025 को थाईलैंड के पत्ताया शहर में आयोजित की गई थी, जिसमें भारत सहित 8 से 10 देशों ने भाग लिया। महिला वर्ग में ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, मलेशिया, ओमान और अन्य देशों की एथलीट्स भी मैदान में उतरी थीं, लेकिन ऋचा जैन ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया।
ऋचा जैन ने 74 किलोग्राम वज़न वर्ग की “मास्टर श्रेणी” में भारत का प्रतिनिधित्व किया और SBD (स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट) तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उन्होंने स्क्वाट में 105 किग्रा,बेंच प्रेस में 57.5 किग्रा,डेडलिफ्ट में 145 किग्रा का भार उठाकर कुल 307.5 किग्रा भार के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
ऋचा के इस स्वर्णिम प्रदर्शन से कोटा, गुजरात और सम्पूर्ण भारत में खुशी की लहर है। उनके ससुर सुंदरलाल जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवार और समाज के लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि ऋचा पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं और उनकी मेहनत व लगन ने उन्हें आज यह अंतरराष्ट्रीय सफलता दिलाई है। यह जीत न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की महिलाओं की शक्ति, संकल्प और समर्पण का प्रतीक है।
ऋचा जैन आज देश की बेटियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES