टीम श्री राम क्लब ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
भीलवाड़ा, 14 जनवरी 2025 – स्मार्ट हलचल/दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सीए क्रिकेट लीग 2025 आज सुखाडिया स्टेडियम पर बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की विभिन्न टीमों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि इनकम टैक्स ऑफिसर दिलीप जी राठौड़, अंकित जी अग्रवाल, और उद्योगपति महावीर जी चौधरी थे। महावीर जी चौधरी ने अपने संबोधन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि ये देश के आर्थिक विकास में “रॉ मैटेरियल्स” के रूप में योगदान देते हैं।
फाइनल मैच में 20-20 ओवरों का मुकाबला हुआ। श्री राम क्लब टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए संगम प्लाईवुड टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी। इस प्रकार टीम श्री राम क्लब ने 18 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
फाइनल में सीए जितेंद्र शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए और “प्लेयर ऑफ द मैच” बने। सीए विकास शर्मा ने 51 गेंदों पर 47 रन (5 चौकों सहित) बनाकर “बेस्ट बल्लेबाज” का खिताब जीता, जबकि सीए राज कुमार काबरा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए और “बेस्ट बॉलर” चुने गए।
टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर ऑफ़ सीरीज सीए अशोक बोहरा, बेस्ट बैट्समैन सीए शुभम चेचानी, बेस्ट बॉलर संगम प्लाईवुड के कप्तान सीए राज कुमार काबरा, बेस्ट इकॉनॉमिकल बॉलर सीए क्रांति चौधरी और बेस्ट फील्डर सीए अंकित मूंदड़ा। सभी को टीम स्पॉन्सर द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में इनकम टैक्स ऑफिसर दिलीप जी राठौड़, अंकित जी अग्रवाल, और उद्योगपति महावीर जी चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। डिजिटल स्कोरबोर्ड और लाइव कमेंट्री ने पूरे टूर्नामेंट के उत्साह को दोगुना कर दिया। दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम में सीए के.सी. तातेड़, बी.बी. गुप्ता, राकेश सोमानी, नरेंद्र पोखरना, नवीन वागरेचा, निर्मल खजांची, शिव कचोलिया, नवीन कोगटा, दलीप गोयल सहित लगभग 150 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए शाखा द्वारा चीफ कोऑर्डिनेटर सीए नरेश जागेटिया, समन्वयक सीए दिनेश आगाल और सभी टीम के पार्टनर सीए सुनील सोमानी, सीए नवीन वागरेचा, सीए अर्चित जैन, सीए प्रखर नुवाल, सीए सोनेश काबरा, श्री राजकुमार काबरा, सीए राहुल समदानी, और सीए भंवर माली का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।
डिजिटल और प्रिंट मीडिया के योगदान को भी सराहा गया, जिनके सहयोग से यह आयोजन दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बन पाया।