खैडामैदा के जंगलों में अधेड का मिला शव, मृतक के पुत्र ने हत्या का कराया मामला दर्ज
दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के बेरका व खैडामैदा के जंगलों में रविवार शाम को बावन वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है।शव की शिनाख्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र द्वारा गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है।
मृतक के पुत्र परषोत्तम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि की मेरे गांव के देशराज ऊर्फ कल्लन पुत्र फूली, हरवीर पुत्र गिर्राज, कुंवर और दिनेश पुत्र हरवीर, कल्लन व दरब का जीजा मेरे पिता शिवराम पुत्र तेजसिंह जाति जाट को कुछ दिन से जान से मारने की धमकी दे रहे थे कि मेरे पिताजी घर से रविवार सुबह निकले तो हमें सूचना मिली कि बेरका वाले रोड पर भट्टे के पास अचेत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कठूमर सीएचसी मे पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट में आरोपियों के विरुद्ध मृतक को घेर कर मारने का मामला दर्ज कराया गया है।