Homeभीलवाड़ापहचान देने वाले आधार ऑपरेटर को बिना नोटिस के किया नौकरी से...

पहचान देने वाले आधार ऑपरेटर को बिना नोटिस के किया नौकरी से बाहर

मांगरोल- स्मार्ट हलचल/राजस्थान में कार्यरत आधार ऑपरेटर जिनको यूआइडीएआइ ने बिना कारण बताएं नौकरी पर से निकाल दिया है लगभग राजस्थान के 1500 ऑपरेटरो को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो ऑपरेटर पढ़ने की उम्र में लोगों को पहचान देने का कार्य कर रहे थे आज उनके परिवार की आजीविका चलाने का कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है ऐसे में एक आधार ऑपरेटर के जीवन की यह महत्वपूर्ण समस्या बनी है चाहती सरकार की समस्त योजनाओं को साथ लेने वाला एक आधार ऑपरेटर आज अपनी पहचान खो चुका है ऑपरेटर कमलेश कुमार गोचर ने बताया कि मैं लंबे समय से आधार ऑपरेटर का कार्य कर रहा हूं मुझे कंपनी और यूआइडीएआइ का कोई नोटिस नहीं मिला और मुझे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया से मैं आज मेरी उम्र कंपटीशन की तैयारी करने की नहीं बची है यूआईडीएआई के काले कानूनो के खिलाफ राजस्थान आधार ऑपरेटर यूनियन के अक्षय जैन और यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट बलवीर सिंह सैनी जयपुर जल्दी शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे और राजस्थान में हुए शिक्षा संकुल के आधार सिस्टम को सुधारने की मांग रखेंगे साथ ही रेडिएंट हाडोती की नीति के खिलाफ भी दस्तावेज रखे जाएंगे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES