महेंद्र कुमार सैनी
नगरफोर्ट. स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज की ओर से बुधवार को विश्वकर्मा मंदिर मंडाकला में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त बुधवार को भूमि पूजन ,गणेश स्थापना एवं ध्वज स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया । ध्वज स्थापना के लिए मंडल मंदिर में समाज बंधुओ की ओर से बोलीया लगाई गई । बोली मंदिर महामंत्री रामधन जांगिड ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये ( 151000 ) में छुड़ाई । इसके पश्चात ध्वज की शोभा यात्रा निकाली गई, शोभायात्रा नगरफोर्ट कस्बे के कचहरी चौक से आरंभ होकर मुख्य बाजार ओर थाने के सामने से होते हुए विश्वकर्मा मंदिर मांडकला पहुंची । बोलिदाता ध्वज को लेकर घोड़ी पर बैठ गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे । यात्रा में भव्य आतिशबाजी की गई । आयोजन में विद्वान आचार्य ने ममंत्रोचार के साथ ध्वज,भूमि व गणेश पूजा की । ध्वज पूजा में महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज तामडिया धाम धुँवाकला, बगरु वाले रामदास जी महाराज , अमरदास मोनी बाबा सहित जांगिड़ समाज बंधुओ ने भाग लिया । आयोजन में भगवान विश्वकर्मा को भोग लगाकर समाज ने प्रसादी ग्रहण की । लघु पुष्कर मांण्डकला नगरफोर्ट में विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 30 अप्रैल से 4 मई तक पांच दिवसीय पंचकुंडात्मक यज्ञ आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर नगरफोर्ट, देवरी, बालापुरा, ढिकोलिया, बोसरिया, उनियारा,पलाई,देवडावास, नयागांव, ककोड, पालगंज, दुनी,गुराई, बालागढ, समरावता सहित आसपास गांवो के हजारो की संख्या में जांगिड़ समाज के महिला – पुरुष उपस्थित थे ।