बिलासपुर गांव में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठास्थापना को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा व रविवार को होगा विशाल भंडारे का आयोजन।
रमेश मीणा
अलवर स्मार्ट हलचल।रामगढ़ अलवर रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में वार शनिवार को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई प्राप्त जानकारी रामगढ़ कस्बे के भुड वाले हनुमान मंदिर के महंत विशंभर दयाल शर्मा ने दी बताया कि बिलासपुर गांव में शिव मंदिर पर कई देवी देवता हनुमान जी राधा कृष्ण अन्य का ए देवी देवताओं
की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम लेकर को लेकर मंदिर से कलश शोभायात्रा निकल गई जिसमें सैकड़ो महिलाओं के सर पर मंगल कलश डीजे की धुन पर महिलाएं नाचते गाते शोभा यात्रा में शामिल हुई मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्री रामचरितमानस के पाठ रखे गए और वार रविवार को ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु प्रसाद लेने पहुंचेंगे इस मौके पर सेवादार
ओमप्रकाश शर्मा , रामचरण शर्मा , हजारी , मिश्री लाल , जीता ,रामसरूप करण ,संजू सोनू , बाली ,दिनेश शर्मा इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे