मध्य रात्रि में वर्षा के बावजूद भोर तक चला वीर तेजा दशमी पर रायपुर में आयोजित कवि सम्मेलन
किशन खटीक
रायपुर 3 सितंबर |स्मार्ट हलचल|भारत में रहना है तो भारत से प्यार करो…। फिरोजाबाद के पूर्व सांसद एवं ओज कवि ओम सिंह निडर फिरोजाबाद ने राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेवाड़ युवा जाट समाज सेवा समिति व युवा जाट सेवा समिति द्वारा तेजा दशमी के उपलक्ष में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध श्रोताओं के समक्ष अंतिम कवि के रूप में भोर तक प्रस्तुति दी। काव्य पाठ का शुभारंभ फिरोजाबाद से आई कवयित्री निभा चौधरी की सरस्वती वंदना शारदे सरस्वती सुरेश्वरी सुरंजना…से हुई। हास्य रस के कवि प्रभु प्रभाकर ने बेटी को बोझ मानना अपनी भूल है.। बेगू के कवि अरविंद शर्मा ने जिसने हमको जन्म दिया है प्यारी भारत माता है,जिसके दूध से हम सुपोषित वह प्यारी गौ माता है…। प्रस्तुत की। बनेड़ा के हास्य कवि ओम आदर्शी ने थाने कय्या भावे रे मक्का की राबड़ी…। सुना कर सबको लोटपोट कर दिया। गौपुत्र व सूत्रधार कवि रामेश्वर रमेश ने कच्चा डोरा पोवे क्यों है सुना कर बच्चों में संस्कार देने की बात कही। संजीव सजल ने बीपी नेता की बढ़ जावे सरकारां पलटी कर जावे बोरी कांदा की…। मुझको आज तिरंगा गाने दो सुना कर सब में राष्ट्रभक्ति का जोश भरा। भीलवाड़ा के वरिष्ठ गीतकार राजेंद्र गोपाल व्यास ने साथ जब से तुम्हारा नहीं है चांद के साथ तारा नहीं है..। गीत की शुमधुर व अनुशासित प्रस्तुति दी। काव्य मंच के संचालक अजय हिंदुस्तानी ने इस भगवा के दम पर हर हिंदू का स्वाभिमान जगा… सुना कर खूब तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक लादूलाल पितलिया, अध्यक्षता प्रशासक व अखिल मेवाड़ जाट महासभा रायपुर के ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल जाट आशाहोली, अतिविशिष्ट अतिथि रूपलाल जाट,विशिष्ट अतिथि रायपुर ग्राम पंचायत प्रशासक इंजीनियर रामेश्वर लाल छीपा, बद्री लाल जाट गाडरमाला , प्रकाश जाट केमुनिया, खेमाणा प्रशासक बद्रीलाल जाट,लेहरु लाल कुमावत, गौरव कोठारी, भेरूसिंह सिसोदिया, शांतिलाल प्रजापत, मांगीलाल सुथार, कन्हैयालाल माली, गिरधारी लाल जाट, मांगीलाल जाट, भैरूलाल जाट मेरनिया थे। वीर तेजाजी महाराज तस्वीर के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन,माल्यार्पण से कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र वैष्णव ने किया। समापन पर धन्यवाद प्राध्यापक लक्ष्मण जाट ने दिया। मेवाड़ जाट युवा सेवा समिति व युवा जाट सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा समस्त कवियों व अतिथियों का साफा बंधन,दुपट्टा व माल्यार्पण से स्वागत अभिनंदन किया गया। कवि सम्मेलन में मध्य रात्रि वर्षा आने के बावजूद भोर तक श्रोता डटे रहे।