Homeभीलवाड़ाइफको द्वारा एक दिवसीय सहकारी व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम

इफको द्वारा एक दिवसीय सहकारी व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम

पंचायत समिति के सभागार में इफको द्वारा एक दिवसीय सहकारी व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल ।(गोपाल टेलर)आज पंचायत समिति सभागार में इफको द्वारा एक दिवसीय सहकारी व्यवस्थापको को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ ए पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक , इफको जयपुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती इंदिरा विनय झवर, RGB सदस्य , इफको नई दिल्ली ने की ।

img 20240919 wa00511380525723364391350
स्वास्थ्य और स्वाद का संगम धरतीपुत्र मूंगफली का तेल

श्री लाला राम चौधरी क्षेत्रीय प्रबंधक इफको भीलवाड़ा, श्री कल्याण मीणा AEO CCB मांडलगढ़ , श्री कुलदीप ब्रह्मभट्ट L S CCB मांडलगढ़, श्री सुरेंद्र सिंह हाड़ा, मैनेजर बिजोलिया क्रय विक्रय सहकारी समिति मांडलगढ़ आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में डॉ ए पी सिंह जी ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग करने तथा रासायनिक खाद का कम उपयोग करने हेतु समिती व्यपस्थापको को प्रोत्साहित किया। इसके साथ बताया कि किसानों को खेतों में दानेदार यूरिया एवं डी ए पी के अंधाधुंध प्रयोग की बजाय इनकी मात्रा आधी कर नये तकनीकी से बने नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी का 4 एम एल प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। नैनो उर्वरकों के उपयोग से पौधों की बढवार अच्छी होती है, कल्ले ज्यादा बनते है, फल फूल अधिक बनते है जिससे पैदावार भी अधिक मिलती है तथा मृदा एवं भू जल के स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। खाद बीज के लाइसेंस से सम्बधी तथा नवीन तकनीक के साथ इफको के नैनो उर्वरक के उपयोग के बारे में बताया। इसके साथ ही इफको के सभी उत्पाद सीमिती में रखने के लिए तथा प्रत्येक समिती को इफको के नैनो उर्वरक के प्रचार प्रसार का आग्रह किया। कार्यक्रम मे विशिष्ठ उर्वरक सहायक ईश्वर चंद प्रजापत, कमलेश चौधरी ,अक्षय चौधरी इफको एमसी से श्री परमेश्वर शर्मा, तथा 50 से अधिक समिती व्यवस्थापक मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES