भीलवाडा l अजमेर रैंज के नवनियुक्त आईजी एस संगाथिर ने मंगलवार दोपहर को जिले के आसींद का दौरा किया। उन्होंने नए साल में पुलिस की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जिले में ग्राउंड लेवल पर पुलिसिंग को मजबूत किया जाएगा। साथ ही यहां अफीम व शराब तस्करी से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी। आईजी संगाथिर ने कहा कि प्रदेश के डीजीपी ने नए वर्ष के लिए कुछ प्राथमिकताएं तय की है। उसी के अनुरूप काम होगा। आईजी ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को कम करने और जिले में पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम करने को लेकर आगे भी काम किया जाएगा. निरीक्षण के बाद आईजी ने साल 2021 में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। ईजी एस संगाथिर ने CO कार्यलय का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजी एस संगाथिर को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने थाने में पुलिस अधिकारियों और जवानों की बैठक लेकर वर्ष 2021 में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा पुलिस उप अधीक्षक रोहित मीणा सीआई महेंद्र सिंह शेखावत करेड़ा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद थानाधिकारी राजेंद्र ताड़ा मौजूद रहे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |