(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/सरकार द्वारा निर्धारित शीतकालीन अवकाश के बावजूद, नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में कई निजी शिक्षण संस्थान सरकारी आदेशों को अनदेखा कर स्कूल संचालन कर रहे हैं। शिविरा पंचांग के अनुसार, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश लागू है। लेकिन, क्षेत्र में चंद निजी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते हुए बच्चों को अवकाश नहीं दे रहे हैं, जिससे अभिभावकों में नाराजगी बढ़ रही है। सोमवार को गाँव गढ़ी में तक्षशिला शिक्षण संस्थान शीतकालीन अवकाश के दौरान भी संचालित पाया गया। मीडियाकर्मियों के पहुंचते ही स्कूल संचालक ने आनन-फानन में बच्चों की छुट्टी कर दी। इससे साफ है कि निजी स्कूल न केवल सरकारी आदेशों को नजरअंदाज कर रहे हैं, बल्कि बच्चों के अधिकारों का हनन भी कर रहे हैं। थानागाजी सीबीईओ महेन्द्र मीणा ने मामले पर कहा कि स्कूल में केवल उन बच्चों को बुलाया गया था जिनके आधार और जनाधार डेटा में त्रुटि है। हालांकि, इस बयान से शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा विभाग जानबूझकर इन निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहा है।