Homeभीलवाड़ाआईआईएम भीलवाड़ा की छात्रा अंशुल मीणा ने बढ़ाया भीलवाड़ा का मान

आईआईएम भीलवाड़ा की छात्रा अंशुल मीणा ने बढ़ाया भीलवाड़ा का मान

गुरुग्राम की कंपनी में मिला 20 लाख का वार्षिक पैकेज**

स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर तहसील के धुवाला गांव निवासी प्रतिभाशाली बेटी अंशुल मीणा ने प्रतिष्ठित आईआईएम रोहतक में एमबीए (अंतिम वर्ष) के दौरान ही शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए गुरुग्राम की एक नामी कंपनी से 20 लाख रुपये वार्षिक वेतन का ऑफर प्राप्त किया है। इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

अंशुल मीणा, धुवाला गांव के मूल निवासी फूलचंद मीणा (उपनिदेशक—कृषि विपणन) और शिक्षिका पार्वती मीणा की सुपुत्री हैं। उनकी बड़ी बहन शालू मीणा का हाल ही में राजस्थान सरकार में आईटी अधिकारी पद पर चयन हुआ है और वह वर्तमान में कार्यरत हैं।

परिवार में दो ही बेटियाँ हैं और दोनों ने अपनी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट शिक्षा के बल पर परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन किया है। माता-पिता के प्रेरणादायी संस्कारों का ही परिणाम है कि दोनों बेटियाँ आज सफलता की नई मिसाल स्थापित कर रही हैं।

अंशुल ने अपनी स्कूली शिक्षा इम्मानुअल स्कूल, बूंदी से 12वीं तक पूरी की। आगे की पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उन्हें देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम रोहतक में प्रवेश मिला और अब प्लेसमेंट के दौरान शानदार पैकेज हासिल किया है।

अंशुल की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों, शिक्षकों और परिचितों द्वारा हर्ष व्यक्त किया जा रहा है। बेटियों की यह उपलब्धि समाज में सकारात्मक संदेश देती है और अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।

अंशुल मीणा को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ! 🎉💐✨

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES