महाकुंभ के वायरल IIT बाबा उर्फ अभय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गांजा पीने-रखने के आरोप में जयपुर पुलिस ने IIT बाबा को अरेस्ट किया। हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही IIT बाबा को जमानत पर छोड़ दिया गया। IIT बाबा के पास गांजा की मात्रा कम थी। जिसके चलते उन्हें जमानत मिली। हालांकि, IIT बाबा पर NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जांच-पड़ताल में जब भी जरूरत होगी उन्हें पुलिस के सामने पेश होना होगा।
IIT बाबा पर की गई इस कार्रवाई को लेकर जयपुर में शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के SHO राजेंद्र गोदारा ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि IIT बाबा यहां पार्क क्लासिक होटल में रुके हुए हैं और ये आत्महत्या करने जा रहे हैं। हम जब मौके पर पहुंचे तो इन्होंने कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है। मैंने गांजा पीके कुछ कह दिया होगा। SHO राजेंद्र गोदारा ने कहा कि, गांजा पीना और रखना अपराध है। इसलिए NDPS एक्ट के तहत गांजा पाए जाने पर वह जब्त किया गया और मौके पर IIT बाबा को गिरफ्तार (IIT Baba Arrested) किया गया।
चूंकि गांजा काफी कम मात्रा में पाया गया था तो IIT बाबा को जमानत पर रिहा कर दिया गया। तहकीकात में जब भी जरूरत पड़ेगी तो वापस उन्हें हाजिर होना पड़ेगा। SHO राजेंद्र गोदारा के अनुसार, IIT बाबा ने पुलिस को बताया कि, वह जब दिल्ली में थे तो एक भीड़भाड़ इलाके में उन्होंने किसी अज्ञात शख्स से गांजे की पुड़िया ली थी। वहीं आत्महत्या को लेकर SHO राजेंद्र गोदारा ने कहा कि, IIT बाबा ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ ऐसे वीडियो डाले थे। जिनसे लग रहा था कि वो सुसाइड कर सकते हैं। इसके अलावा इनके कुछ फालोवर्स ने भी पुलिस को सूचना दी थी कि IIT बाबा सुसाइड कर रहे हैं।
IIT Baba का आज जन्मदिन
वहीं इस गिरफ्तारी के बीच आज IIT Baba का जन्मदिन भी है। अपने जन्मदिन के मौके पर IIT बाबा जयपुर पहुंचे हुए थे। जहां वह जयपुर में अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाते नजर आए। IIT बाबा ने कहा, अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं। सुसाइड करने को लेकर आईआईटी बाबा ने कहा कि, यह फर्जी खबर है। मैंने सोशल मीडिया पर यह कहा था कि, मेरा अब इस दुनिया में महादेव के सिवाय कोई नहीं है। अब मुझे महादेव के पास ही रहना है। इसे गलत तरीके से ले लिया गया।
हैरानी की बात यह है कि होटल से निकलते समय आईआईटी बाबा ने पुलिस से अपने जन्मदिन की शुभकामनाएं मांगी. उन्हें यह नहीं पता था कि पुलिस उनके कमरे में क्यों आई थी. आईआईटी बाबा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसे कार्यों के लिए गिरफ्तारियां होती हैं, तो कई और लोग भी कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे. हाल ही में, ‘आईआईटी बाबा’ ने सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने दावा किया कि नोएडा में एक निजी टीवी चैनल के न्यूज़ डिबेट कार्यक्रम के दौरान उन पर हमला किया गया था.