अभय सिंह बाबा के तौर पर लोकप्रिय तो हो गए, लेकिन सोशल मीडिया में एक लड़की के साथ उनकी फोटो भी वायरल हाे रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह लड़की वही है, जो चार साल तक अभय की गर्लफ्रेंड रही, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया। अभय सिंह का कहना है कि वह महज उसकी क्लासमेट और दोस्त है। वह शादीशुदा है। इस वायरल फोटो से वह भी परेशान है। अभय ने बताया कि जब मैंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तो मास्टर्स में मेरे साथ पढ़ रहे कुछ छात्र दोस्त बन गए। इसके बाद उनमें से दो दोस्तों ने आपस में शादी कर ली। मेरी उनके साथ एक फोटो थी, जिसे मैंने
इंस्टाग्राम पर डाला था। अब फेमस हुआ तो लोगों ने वह फोटो निकाल ली। उस लड़की को मेरी गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। उसने फोन भी किया कि फोटो हटा दो, लोग मेरे बारे में पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। गर्लफ्रेंड को लेकर अभय सिंह का कहना है कि पढ़ते वक्त उससे मुलाकात हुई थी। वह दूसरी ब्रांच की थी। हम 4 साल साथ रहे। फिर मेरे अंदर उसके लिए फीलिंग खत्म हो गई। मैंने उसे यह बात बताई कि जब फीलिंग ही नहीं है तो फिर इस रिलेशन को खींचना टॉर्चर होगा। हमने एक–दूसरे से बात कर ब्रेकअप कर लिया। अब गर्लफ्रेंड से मेरा कोई कॉन्टैक्ट नहीं है।
मां-बाप भगवान नहीं कलयुग का ट्रैप
एक अन्य वायरल वीडियो में आईआईटीयन बाबा अभय सिंह ने कहा कि मां-बाप भगवान नहीं है। मां-बाप को भी भगवान बनाया है। तुम लोग सतयुग का कॉन्सेप्ट कलयुग में यूज कर रहे हो। अब मां-बाप बच्चों को गधा-घोड़ा बना रहे हैं। मां-बाप उनको बड़ा करके अपना काम निकलवाएंगे। ये भगवान नहीं हैं, सब कुछ कलयुग का ट्रैप है।
महाकुंभ बना वायरल अड्डा
प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक समागम वाले महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। इसमें बड़े-बड़े शंकराचार्य, पीठाधीश्वर और अखाड़े चर्चित हो रहें हैं और करोड़ों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है। वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ सोशल मीडिया और वायरल चीजों का अड्डा बनता जा रहा है। कभी यहां साध्वी बनकर आईं एक्टर हर्षा रिछारिया चर्चा में आ जाती हैं, तो कभी माला बेचने वाली मोनालिसा की धूम मच जाती है। वहीं आईआईटीयन बाबा अभय सिंह फेम पाने के बाद विवादों में घिर गए हैं।