Homeराष्ट्रीयIIT बाबा के रूप में चर्चित हुए अभय सिंह अब अपने फेम से...

IIT बाबा के रूप में चर्चित हुए अभय सिंह अब अपने फेम से खुद परेशान ,अभय ने क्यों छोड़ा आश्रम?

मिली जानकारी के अनुसार, माता-पिता के आश्रम से निकल जाने के बाद अभय सिंह दोबारा आधी रात को जूना अखाड़े पहुंचे और अपना कुछ सामान लेकर निकल गए.  

गौरतलब है कि करीब 40 दिन पहले सोमेश्वर पुरी को अभय सिंह मिले थे. सोमेश्वर पुरी ने कहा कि अभय सिंह जिस आध्यात्मिक स्तर पर हैं, उन्हें गुरु की सख्त जरूरत है. हालांकि फिलहाल अभय सिंह ने किसी को अपना गुरु नहीं माना है.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आईआईटीएन बाबा के रूप में चर्चित हुए अभय सिंह अब अपने फेम से खुद परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि यह फेम उनके लिए परेशानी बन गया है। वह पहले आसानी से बाहर घूम लेते थे। चाय पी लेते थे, लेकिन अब बाहर नहीं जा पा रहे हैं। पहले किसी भी टेंट में जाकर सो जाते थे, लेकिन अब बाहर जाने से पहले सोचना पड़ रहा है।

आईआईटीएन बाबा ने इंस्टाग्राम पर अपने फाॅलोअर से चैट की। इंस्टाग्राम पर आईआईटीएन बाबा के चार दिन पहले मात्र 6 हजार फाॅलोअर थे, जो अब बढ़कर चार लाख से ज्यादा हो चुके हैं। फाॅलोअर से बातचीत में अभय सिंह ने कहा कि सतयुग में माता सीता मर्यादा पुरुषोत्तम थीं। जिस धनुष को श्रीराम ने तोड़ा, उस धनुष को माता सीता बचपन में ही उठा लेती थीं। जब रावण माता सीता का हरण करके ले गया, तब भी सीता माता मर्यादा में रहीं।

अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि जैसे हिंसा को लेकर कानून है, उसी प्रकार मां-बाप द्वारा बच्चों पर अपनी बात थोपने के खिलाफ भी कानून होना चाहिए। मां-बाप को अपने बच्चों के ऊपर कुछ भी थोपना नहीं चाहिए। अभय अपने पालन-पोषण के दौरान घरेलू हिंसा से बहुत व्यथित रहे। अभय ने ऐसी स्थिति में बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए कानून की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए एक पेपर लिखा था। अभय सिंह ने कहा कि वह बचपन से ही भागना चाहते थे। इसी वजह से आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया। वहीं, अभय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मां–बाप भगवान नहीं हैं, उन्हें भी भगवान ने ही बनाया है। यह सतयुग का कॉन्सेप्ट है, जिसे कलयुग में प्रयोग किया जा रहा है।

अभय सिंह बाबा के तौर पर लोकप्रिय तो हो गए, लेकिन सोशल मीडिया में एक लड़की के साथ उनकी फोटो भी वायरल हाे रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह लड़की वही है, जो चार साल तक अभय की गर्लफ्रेंड रही, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया। अभय सिंह का कहना है कि वह महज उसकी क्लासमेट और दोस्त है। वह शादीशुदा है। इस वायरल फोटो से वह भी परेशान है। अभय ने बताया कि जब मैंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तो मास्टर्स में मेरे साथ पढ़ रहे कुछ छात्र दोस्त बन गए। इसके बाद उनमें से दो दोस्तों ने आपस में शादी कर ली। मेरी उनके साथ एक फोटो थी, जिसे मैंने इंस्टाग्राम पर डाला था। अब फेमस हुआ तो लोगों ने वह फोटो निकाल ली। उस लड़की को मेरी गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। उसने फोन भी किया कि फोटो हटा दो, लोग मेरे बारे में पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। गर्लफ्रेंड को लेकर अभय सिंह का कहना है कि पढ़ते वक्त उससे मुलाकात हुई थी। वह दूसरी ब्रांच की थी। हम 4 साल साथ रहे। फिर मेरे अंदर उसके लिए फीलिंग खत्म हो गई। मैंने उसे यह बात बताई कि जब फीलिंग ही नहीं है तो फिर इस रिलेशन को खींचना टॉर्चर होगा। हमने एक–दूसरे से बात कर ब्रेकअप कर लिया। अब गर्लफ्रेंड से मेरा कोई कॉन्टैक्ट नहीं है।

मां-बाप भगवान नहीं कलयुग का ट्रैप

एक अन्य वायरल वीडियो में आईआईटीयन बाबा अभय सिंह ने कहा कि मां-बाप भगवान नहीं है। मां-बाप को भी भगवान बनाया है। तुम लोग सतयुग का कॉन्सेप्ट कलयुग में यूज कर रहे हो। अब मां-बाप बच्चों को गधा-घोड़ा बना रहे हैं। मां-बाप उनको बड़ा करके अपना काम निकलवाएंगे। ये भगवान नहीं हैं, सब कुछ कलयुग का ट्रैप है।

महाकुंभ बना वायरल अड्डा

प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक समागम वाले महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। इसमें बड़े-बड़े शंकराचार्य, पीठाधीश्वर और अखाड़े चर्चित हो रहें हैं और करोड़ों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है। वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ सोशल मीडिया और वायरल चीजों का अड्डा बनता जा रहा है। कभी यहां साध्वी बनकर आईं एक्टर हर्षा रिछारिया चर्चा में आ जाती हैं, तो कभी माला बेचने वाली मोनालिसा की धूम मच जाती है। वहीं आईआईटीयन बाबा अभय सिंह फेम पाने के बाद विवादों में घिर गए हैं।

  • महात्मा गांधी और ओशो पर फेक कल्ट जैसा बयान दिया

आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आईआईटीयन बाबा ने पूछा कि गांधी कैसे महान आत्मा हो गए ? उन्होंने ऐसा क्या किया था? क्या गांधी ने कोई तप किया था? क्या उनके पास सिद्धि थी? आगे कहा कि जैसे ओशो का कल्ट बना हुआ है, वैसे वो (महात्मा गांधी) का कल्ट बना हुआ है। ये कल्ट इतने साल से रूल कर रहा है। ये फेक बाबा (महात्मा गांधी) का कल्ट है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES