IIT student accused of sexual harassment
– आरोपी एसीपी ने खिलाफ दर्ज एफ आई आर को रद्द कराने के लिए दायर की है हाई कोर्ट में याचिका
– अब तक नहीं हुई आरोपी एसीपी की गिरफ्तारी ,पूर्व विधायक इरफान खान के वकील लड़ेंगे मुकदमा
सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/यहां के बहुत चर्चित आईआईटी छात्र एवं उत्पीड़न का आरोपी एसीपी मोहसिन खान खिलाफ दर्ज एफ आई आर को रद्द कराने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गया है। उसके द्वारा दाखिल की गई याचिका पर आज 19 दिसंबर को हाई कोर्ट सुनवाई करेगा।
साथ में यह भी अवगत कराते चलें कि इस याचिका के दायर किए जाने के एक दिन पहले छात्रा ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए थे, बयान में एफआईआर लिखे गए किसी भी तथ्य को खारिज नहीं किया है।
इस बारे में कानपुर के एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामले की जांच एसआईटी कर रही है। तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अरेस्टिंग को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया।
याद रहे कि यौन उत्पीड़न की शिकार आईआईटी की पीड़ित छात्रा ने कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर 2024 को एफ आर दर्ज कराई थी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से एसीपी मोहसिन खान का ट्रांसफर कर पुलिस हेड क्वार्टर अटैच कर दिया गया था।
फिलहाल कानपुर से रिलीव होने के बाद एसीपी मोहसिन खान पुलिस हेड क्वार्टर में ज्वाइन करने के बाद बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए हैं। वहीं मामले की जांच डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा की निगरानी में एस आई टी कर रही है। जहां तक अभी तक आरोपी एसीपी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने का सवाल है वह इसी का फायदा उठाकर दर्ज मुकदमे को एफ आई आर रदद करने के इरादे से हाईकोर्ट चले गए हैं। जिस पर हाई कोर्ट आज 19 दिसंबर को उनके मामले की सुनवाई करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसीपी मोहसिन खान का केस सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का केस लड़ने वाले पूर्व एडवोकेट जनरल रहे इरफानउल्लाह और विक्रम सिंह लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बीच वह सारे हथकंडे अपनाए जाने की भी चर्चा है जिससे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को कमजोर किया जा सके।