Homeभीलवाड़ामंडावर क्षेत्र में फिर से सक्रिय हुआ अवैध सट्टा गिरोह ,Illegal betting...

मंडावर क्षेत्र में फिर से सक्रिय हुआ अवैध सट्टा गिरोह ,Illegal betting gang in Mandawar area

मंडावर क्षेत्र में फिर से सक्रिय हुआ अवैध सट्टा गिरोह 

>वर्षो से बंद सट्टा गिरोह फिर से हुआ सक्रिय।

>अवैध सटोरियो पर नही कर पा रही पुलिस कोई कार्यवाही ।

>गरीबो को एक रुपये के बदले 90 रुपये का झांसा देकर की जा रही है जमकर लूट।

>कुछ दिन पूर्व अवैध सट्टा मामले में पूर्व थानाधिकारी व पुलिस कर्मी हो चुके है निलम्बित।

नीरज मीणा

मंडावर।स्मार्ट हलचल/थाना इलाके में पिछले कुछ दिनों से अवैध सट्टा गिरोह बहुत तेजी के साथ सक्रिय हो रहा है। क्षेत्र के मंडावर कस्बे में कई जगह सहित रसीदपुर, गढ़हिम्मत सिंह, जैतपुर,पाखर, रिंदली आदि सहित दर्जनों जगहों पर जमकर सट्टे की खाई संचालित की जा रही है। जिससे गरीब और गरीब होता जा रहा है। अवैध सट्टेबाज लोगो को 1 रुपये के बदले 90 रुपये देने का झांसा देकर जमकर लूट कर रहे है। इसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की। लेकिन स्थानीय पुलिस मूक दर्शक हो कर सट्टेबाजों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है। कभी कभार कार्यवाही के नाम पर छोटी मोटी कार्यवाही कर दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन चार महीनों से क्षेत्र में सट्टा गिरोह फिर से सक्रिय होता जा रहा है। वही सट्टा गिरोह के सदस्य लोगो को 1 रुपये के बदले 90 रुपये देने का लालच देकर रातो रात अमीर बनने का सपना दिखाते हैं। जिससे भोले भाले गरीब लोग इन के जाल में फस जाते है। वही अवैध सट्टेबाज मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में करीब 3 से 4 वर्ष से सट्टा बंद था। जो कि अचानक करीब पिछले तीन चार महीनों से फिर से सक्रिय होता जा रहा है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी है। लेकिन पुलिस इन सटोरियो पर कोई कारवाही नही कर रही है। जानकारी के अनुसार अवैध सट्टे को लेकर पूर्व में भी पुलिस मिलीभगत व बंधी के चलते मंडावर थाने के एक पूर्व थानाधिकारी व पुलिसकर्मी भी निलम्बित हो चुके है। जो कि आज तक बहाल नही हो सके है। गौरतलब है कि इतनी कड़ी कार्यवाही होने के बाद भी मंडावर क्षेत्र में सट्टा गिरोह का सक्रिय होना बहुत बड़ी बात है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES